लोहरदगा: किस्को में जल्द ही औद्योगिक सिलाई केंद्र खुलनेवाला है. इसकी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं. मशीन के संचालन के लिए बिजली भी पहुंच गई है. मशीन का अधिष्ठापन किया जा रहा है. जल्द ही इसमें स्कूली बच्चों के लिए पोशाक की सिलाई प्रारंभ होगी. शिक्षा विभाग को आवंटन प्राप्त हो गया है. जल्द ही सिलाई के लिए राशि मुहैया करायी जायेगी.
उक्त बातें उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कुडू प्रखण्ड के चिरी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में 60 दिनों का सिलाई प्रशिक्षण सत्र समाप्त होने के अवसर पर प्रमाण पत्र वितरण के दौरान कही. इस बैच में 60 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिन्हें किस्को में खुलनेवाले सिलाई औद्योगिक केंद्र में सिलाई कार्य दिया जायेगा.
उपायुक्त ने कहा कि आप सभी ने सकुशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है. स्कूली पोशाक की सिलाई के बाद आप सभी को आय के लिए खुद मौके ढूंढ़ने हैं. इसके लिए आप बैठकर योजनाएं तैयार करें. प्रशिक्षण की शुरूआत में जो आपके चेहरे पर तनाव था वह अब नहीं दिख रहा है. अब असली परीक्षा की घड़ी है. हमारा उदेश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है. आप सशक्त बनें और जिला को भी आगे बढ़ायें. सरकार की सहायता से आप एक प्रयास करें और खुद के पैरों पर खड़े हों. जो पूंजी दी जा रही है उसे लौटाना होगा. आप प्लान बनाएं कि आगे कैसे बढ़ेंगे आपको अवसर मिला है तो इसमें सामूहिक भागीदारी होनी चाहिए.आप तरक्की करें और दूसरों को भी तरक्की का मार्ग दिखाएं.
कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि आप नये-नये हुनर भी सीखते रहें और आर्थिक रूप से संपन्न हों. कोई भी समस्या हो तो जिला प्रशासन आपके साथ है. कभी भी हताश ना हों.
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार ने कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि आप सभी ने काफी अच्छी तरह प्रशिक्षण लिया है. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त होना बहुत आवश्यक है. आज महिला किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं हैं.
कार्यक्रम में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, आकांक्षी जिला पदाधिकारी दिव्या तिवारी व वरूण शर्मा, जेएसएलपीएस के कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी, एडीपीओ शिशिर तिग्गा समेत अन्य उपस्थित थे.