नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री ने असम में दो अस्पतालों की आधारशिला रखी और ‘असोम माला’ कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यकम में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे. इसके बाद पीएम पश्चिम बंगाल के हल्दिया में प्रधानमंत्री बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
असम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, असम के स्वाधीनता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया था. इन शहीदों के खून की एक-एक बूंद और साहस हमारे संकल्पों को मजबूत करता है. असम का यह अतीत बार-बार मेरे मन को असमिया गौरव से भर रहे हैं. पूर्वोत्तर और असम को विकास की सुबह के लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ा.
उन्होंने कहा, ‘मेरा सपना है कि हर राज्य में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज मातृभाषा में पढ़ाना शुरू करें. जब असम में नई सरकार बनेगी मैं असम के लोगों की तरफ से वादा करता हूं कि असम में हम एक मेडिकल कॉलेज स्थानीय भाषा में शुरू करेंगे.’
पिछली सरकारों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘गुवाहाटी में एम्स का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछली सरकारें क्यों नहीं समझ पाईं की गुवाहाटी में एम्स होगा तो यहां के लोगों को कितना फायदा होगा. सरकार असम के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रही है. असम में आयुष्मान भारत योजना का लाभ करीब सवा करोड़ लोगों को मिल रहा है.’
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘प्रधानमंत्री जी ने असम के विकास के लिए में जो कदम उठाए हैं उसकी वजह से यहां शांति संभव हुई है और असम विकास के रास्ते पर चलने लगा है. असम की जनता की तरफ से हमारा वादा है कि आपने एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो लक्ष्य दिया है हम उसे मिलकर पूरा करेंगे.