सिमडेगा: सिमडेगा थाना क्षेत्र स्थित पुरनापानी में ठेकेदार और शिवसेना के जिला प्रमुख चंदय राय को गोली मारने वाला आरोपी अंकित मिंज रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. अंकित पर आरोप है कि उसने 7 फरवरी की रात चंदन राय को पुरनापानी में बुलाया और गोली मार दी. गोली चंदन राय के पैर में लगी और वो किसी तरह अपनी बाइक से वहां से भागा. वहीं, अंकित से पुलिस पूछताछ कर रही है कि ताकि यह पता चल सके कि उसने चंदन राय को गोली क्यों मारी.
चंदन राय पहले अभाविप से भी जुड़ा हुआ था. चंदन राय को रिम्स रेफर किया गया है. घटना के बाद चंदन अपनी बाइक से कुंजनगर पहुंच कर अपने दोस्त पूर्व वार्ड पार्षद रामजी यादव को फोन कर खुद को गोली लगने की बात बताई. रामजी यादव फौरन मौके पर पहुंचा और चंदन को सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने चंदन के पैर से गोली बाहर निकाल दी है.
घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस चंदन से पूछताछ के पश्चात अंकित को गिरफ्तार कर लिया. चंदन फिलहाल ठेकेदारी और बालू का काम करता है. आरोपी अंकित मिंज भी बालू के व्यवसाय से जुड़ा है.