हजारीबाग बरकट्ठाथाना कांड संख्या 49/2019 में लाडली देवी के हत्या के मामले में 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस संबंध में मामला 7 मई को दर्ज किया गया था, परंतु तीन माह के उपरांत भी अब तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. ऐसा लगता है जैसे पुलिस आरोपियों के साथ मिल गई है. इस संबंध में कोडरमा रायडीह निवासी मृतका लाडली देवी के पिता उमेश पासवान ने मामला दर्ज करते हुए कहा था, कि उसकी बेटी की शादी 12 मई 2018 को दान दहेज देकर बरकट्ठा थाना अंतर्गत बरकनगंगो गांव में उपेंद्र पासवान पिता तालो पासवान के साथ की गई थी. जिसमें एक वर्ष के अंदर ही ससुराल वाले उसके 22 वर्षीय बेटी की हत्या लोहे के रॉड से दाग कर तथा गला दबा कर बहुत ही बेदर्दी से 6 मई को कर दिया.
उन्होंने बताया कि दहेज नहीं देने के कारण उसकी हत्या हुई. एक दिन पूर्व मृतका अपने पिता को फोन करके बोली थी कि इन लोगों को दहेज नहीं देने से मुझे जान से ही मार देंगे और अंततः दूसरे दिन ही लाडली देवी की हत्या हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतका को बहुत ही टॉर्चर कर बेदर्दी से हत्या की गई, इसके बावजूद भी पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रही है.
हत्या के बाद आरोपीगण मृतका के पिता एवं इसके परिजनों को केस उठा लेने की धमकी भी दे रहे हैं, केस न उठाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कह रहे हैं. इससे संबंधित एक आवेदन आरक्षी अधीक्षक हजारीबाग को भी दिया गया है, परंतु अब तक प्रशासन द्वारा किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन मृतका के पति उपेंद्र पासवान कोर्ट में सरेंडर कर न्यायिक हिरासत में है. इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक राम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई चल रही है. कुर्की का आदेश निर्गत किया जा रहा है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. उन्होंने कहा कि सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गये है.