रांची : स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए राजभवन से कांटाटोली चौक तक स्मार्ट रोड बनाने का काम शुरू हो गया है. गुरूवार की अहले सुबह से ही पुराने बिरसा मुंडा जेल की चहारदिवारी हटाने का काम शुरू किया गया. जरूरत के मुताबिक आगे भी चहारदिवारी हटाने का काम किया जायेगा. सड़क निर्माण के लिए नापी एवं चिन्ह लगाने का काम भी शुरू हो गया है. राजभवन- कांटाटोली स्मार्ट रोड संख्या -3 को दो साल में पूरा कर दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे पहले जुडको द्वारा बिरसा चौक -एयरपोर्ट स्मार्ट रोड संख्या -1 एवं राजभवन -बिरसा चौक स्मार्ट रोड संख्या -2 के निर्माण कार्य का क्रियान्वयन कराया जा रहा है.
92.99 करोड़ रुपए होगें खर्च
राजभवन-कांटाटाली स्मार्ट रोड 2.88 किलोमीटर लंबी होगी. 92.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. अमर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्मार्ट रोड का काम कराया जा रहा है. एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य के लिए फरवरी माह में ही भूमि पूजन किया गया था. तकनीकी कार्यों को पूरा करने के बाद अब काम शुरू किया गया है. स्मार्ट रोड के निर्माण के क्रम में किसी भवन का अधिग्रहण कर उसे क्षति नहीं पहुंचायी जायेगी.
इस स्मार्ट रोड की चौड़ाई 18 मीटर से 21 मीटर तक की होगी.स्मार्ट रोड के तहत डक्ट, ड्रेनेज सिस्टम, बस-बे और लैंड स्केपिंग का काम किया जायेगा जिससे सड़क पर पानी नहीं फैलेगा वहीं सड़क के उपर किसी प्रकार का तार नहीं गुजरेगा. सड़क के किनारे सौंदर्यीकरण के लिए गमले में पौधे लगाये जायेंगे. साथ ही लोगों को सुस्ताने के लिए बेंच भी लगाये जायेंगे. निर्मित होने वाले डक्ट के भीतर बिजली एवं टेलीकाम के तार गुजारे जायेंगे. इससे नहीं सिर्फ क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि सड़क सुदृढ़ीकरण होगा. स्टार्म वाटर भी भूमिगत जायेगा.
जुडको उप परियोजना प्रबंधक कार्तिकेय उपाध्याय द्वारा गुरूवार की अहले सुबह जेसीबी से पुराने बिरसा मुंडा जेल की चहारदिवारी हटाने का काम शुरू किया गया. उपाध्याय की देखरेख में स्मार्ट रोड -3 का निर्माण कार्य पूरा होगा.