यूपी: देहात थाना क्षेत्र में युवती की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. युवती नोएडा की निजी कंपनी में जॉब करती थी. रविवार शाम वह दिल्ली से घर के लिए चली थी. सोमवार सुबह उसका शव यहां पड़ा मिला. सूचना पर एसपी, एएसपी व सीओ सिटी ने घटनास्थल का मुआयना किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.
शहर कोतवाली के मोहल्ला पीरगढ़ निवासी बीना चौधरी के एक बेटा अंकित व बेटी नेहा चौधरी है. बीना बेटे अंकित के साथ अमरोहा में रहती हैं जबकि 24 वर्षीय बेटी नेहा नोएडा की एक निजी कंपनी में जॉब करती थी. वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर में किराए के मकान में रहती थी. सोमवार सुबह उसका शव अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में जोया-अमरोहा मार्ग से एआरटीओ बाईपास पर एक प्लाट में पड़ा मिला. उसका सिर ईंट से कुचला गया था. गले पर भी निशान थे.
मृतका के परिजनों के मुताबिक वह रविवार शाम दिल्ली से अमरोहा के लिए चली थी. उधर, युवती की हत्या किए जाने की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर एसओ सुरेश चंद गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी सुनीति, एएसपी अजय प्रताप सिंह, सीओ सिटी विजय कुमार राना ने भी घटना स्थल का मुआयना किया.
एसओ सुरेश चंद गौतम के मुताबिक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच की जा रही है. उधर, नेहा की हत्या किए जाने के बाद से उसकी मां व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी हत्या क्यों और किसने की, कोई भी समझ नहीं पा रहा है.