रांची: झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट आगामी तीन मार्च को पेश होगा. बजट सत्र की शुरूआत 26 फरवरी से होगी. पहले दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का बजट अभिभाषण होगा. सोमवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य) ने विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही का विस्तृत ब्योरा जारी किया.
पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के अलावा अध्यादेशों की प्रति सभा पटल पर रखी जाएगी. इसके बाद शोक प्रकाश होगा. बजट सत्र के दौरान कुल 16 कार्यदिवस होंगे, जबकि 10 दिनों का अवकाश होगा. बजट पेश होने के पूर्व एक मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 का अनुपूरक बजट उपस्थापित किया जाएगा.
ऐसे होगी बजट सत्र की कार्यवाही–
- 26 फरवरी – विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों का शपथ (यदि हो), राज्यपाल का अभिभाषण, प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रतियों का सभा पटल पर रखा जाना (यदि हो).
- 27 व 28 फरवरी – बैठक नहीं होगी. 01 मार्च – प्रश्नकाल, द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन, राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान.
- 02 मार्च – प्रश्नकाल, द्वितीय अनुपूरक पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान और विनियोग विधेयक का उपस्थापन एवं पारण.
- 03 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक का उपस्थापन.
- 04 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद.
- 05 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद.
- 06 मार्च – 07 मार्च – बैठक नहीं होगी.
- 08 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर सामान्य वाद-विवाद. सरकार का उत्तर तथा मतदान.
- 09 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर सामान्य वाद-विवाद. सरकार का उत्तर तथा मतदान.10 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर सामान्य वाद-विवाद. सरकार का उत्तर तथा मतदान.
- 11 मार्च – 14 मार्च – बैठक नहीं होगी. 15 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर सामान्य वाद-विवाद. सरकार का उत्तर तथा मतदान.
- 16 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर सामान्य वाद-विवाद. सरकार का उत्तर तथा मतदान.
- 17 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर सामान्य वाद-विवाद. सरकार का उत्तर तथा मतदान.
- 18 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर सामान्य वाद-विवाद. सरकार का उत्तर तथा मतदान.
- 19 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर सामान्य वाद-विवाद. सरकार का उत्तर तथा मतदान. आय -व्ययक के विनियोग विधेयक का उपस्थापन एवं पारण.
- 20 मार्च – 21 मार्च – बैठक नहीं होगी.
- 22 मार्च – प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य (यदि हो).
- 23 मार्च – प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य (यदि हो). गैर सरकारी संकल्प.