रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर है. दिल्ली दौरे के क्रम में डॉ. उरांव संगठनात्मक मसलों, भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा और आगामी बजट को लेकर पार्टी के आला नेताओं से विचार-विमर्श में जुटे हैं, वहीं राज्य कृषि मंत्री बादल भी दिल्ली दिल्ली पहुंचे. कृषिमंत्री बादल को राज्य में पार्टी की ओर से केंद्र सरकार के नये कृषि कानून के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलनात्मक कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में पार्टी की ओर से 10 फरवरी को राज्य के सभी प्रखंडों में कन्वेंशन का आयोजन किया जा रहा है, जबकि 13 फरवरी को जिला मुख्यालयों में पदयात्रा कार्यक्रम और 20 फरवरी को हजारीबाग में राज्यस्तरीय किसान रैली आयोजित होगी.
देश के किसानों के समर्थन में चल रहे आंदोलन को धारदार रूप देने के लिए कृषिमंत्री बादल भी दिल्ली पहुंचे है. वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी समेत अन्य आला नेताओं से मुलाकात कर आंदोलन को तेज करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि कृषिमंत्री बादल ने पूर्व में भी दिल्ली आकर आंदोलनरत किसान नेताओं से मुलाकात कर उनका समर्थन कर चुके है और किसान नेताओं ने भी झारखंड में चल रहे आंदोलन के प्रति आभार जताया है और समय आने पर आंदोलन को समर्थन देने के लिए कई बड़े किसान नेताओं का झारखंड भी हो सकता है.