रांची: नामकुम के कालीनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने 22 दिन में दूसरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस बार CISF जवान कृष्णा सिंह के घर में चोरी हुई है. उनके बेटे और सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रमोद सिंह ने बताया कि वे सपरिवार 2 फरवरी को अपने गांव गए थे. 8 फरवरी को उनके पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनके गेट का ताला टूटा हुआ है. जब घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर के सभी 5 ताले टूटे थे.
चोरों ने 15 बक्से का ताला तोड़कर ज्वेलरी के साथ लगभग 4 लाख से ज्यादा के सामान चोरी अपने साथ ले गए हैं. 21 दिन पहले भी कालीनगर में ही जैक कर्मचारी के घर में चोरी हुई थी जिसका कोई सुराग अभी तक पुलिस के हाथ नहीं मिला है. जबकि कालीनगर से नामकुम थाना 200 मीटर की दूरी पर है.
प्रमोद सिंह ने बताया कि उनके पिता CISF में है और बनारस एयरपोर्ट पर कार्यरत हैं. 4 साल पहले ही वे इस इलाके में अपना घर बनाकर शिफ्ट हुए थे. उन्होंने बताया कि चोर सारे कीमती सामान ढूंढ़कर चुरा ले गए. बच्चे जिस गुल्लक में अपना पैसा जमा करते थे वे भी चोर अपने साथ ले गए हैं.
उधर, कालीनगर में रहने वाले लोगों ने बताया कि वे लगातार चोरी की घटना से परेशान हैं और इलाके को अब असुरक्षित मानने लगे हैं. लोगों ने बताया कि पास में ही स्थित मैदान में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. शाम ढलते ही युवकों की टोली मैदान में पहुंचकर गांजा व शराब का सेवन करती है, जो देर रात तक चलता रहता है. यह सब कुछ पुलिस की जानकारी में हो रहा है. इसके बाद भी इन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
नामकुम थाना में पेट्रोलिंग के लिए 4 गाड़ियों को लगाया गया है. हाई वे पेट्रोलिंग के लिए 2 पीसीआर तैनात है, इसके बाद भी पुलिस की नजर चाेरों पर नहीं पड़ती. थाना में भी तैनात पुलिसकर्मी पूरी तरह से बेखबर हैं और उन्हें महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित घर में चोरी होने की भनक तक नहीं लगी.
नामकुम थाना प्रभारी चोरी के लिए वहां के लोगों को ही जिम्मेदार ठहराते हैं. उन्होंने बताया कि घर जाने से पहले वे अपने मोहल्ले के लोगों को भी बताना उचित नहीं समझते हैं. पिछली चोरी के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी तक कुछ पता नहीं चला है. जांच जारी है. उन्होंने बताया कि घटना में शिकायत दर्ज कर ली गई है.