रांची:- भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर कार्यालय रातू रोड में झारखण्ड प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा नवनियुक्त भाजपा महिला मोर्चा रांची महानगर जिला की अध्यक्षा अनिता वर्मा की अध्यक्षता में संगठन को मजबूत बनाने हेतु आयोजित पहली बैठक में उपस्थित महिला मोर्चा की प्रभारी अर्चना सिंह, उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी रूपा सिंह ,दक्षिनी प्रमंडलिये प्रभारी पिंकी खोया ,वीणा मिश्रा ,दिव्या साहू ,ज्योति सिन्हा नेहा शर्मा , रवि मेहता , प्रीति केसरी ,सीमा मिश्रा ,मंजु चौरसिया ,आशा शर्मा ,सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित हुई .
के के गुप्ता ने कहा महिलाएँ भारतीय जनता पार्टी के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें रहीं है ,साथ ही संगठन को आगे बढ़ाने में जिम्मेवारी पूर्वक ,“टीम वर्क“ से कठिन से कठिन काम को भी आसानी से कर, पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रहीं हैं .
अर्चना सिंह ने कहा संगठन के हित में नित नये कार्य करना ,पार्टी को आगे लें जाना है ,सरकार की योजनाओं को हर जरूरतमंद व्यक्ति तक कैसे पहुंचाये ये सुनिश्चत करना हम सब की जिम्मेवारी है .
अनिता वर्मा ने कहा भाजपा महिला मोर्चा की रांची जिलाध्यक्ष का दायित्व फिर से मिलने पर ये महिला मोर्चा की पहली संगठनात्मक बैठक है पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे एक बार फिर से बेहतर कार्य करने का मौका देकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है , आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को आम जन तक पहुँचाना ही मेरी प्राथमिकता होगी .