फलक शमीम
रांची : आदिवासी छात्र संघ का 19वां स्थापना दिवस सोमवार को रांची में मनाया गया । इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी । समारोह की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय अध्यछ सुशील उरांव ने आदिवासी छात्र संघ के स्थापना दिवस पर सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि यह संगठन छात्रों के हित के लिए बना है । हम हमेशा छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे। पैसे के बल पर छात्रों के साथ होने वाले भेदभाव को संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगा । उन्होंने कहा कि राज्य के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ सक्रियता के साथ संगठित हो रहा है । फिलहाल राज्य के 14 जिलों में संघ की कमिटी गठित है हालाँकि अब संघ बचे हुए जिलों में कमिटी गठन करने को तैयार है । संघ का उद्देश्य है कि सभी जाति व धर्म के छात्रों को साथ लेकर चला जाए।
देखें वीडियो:-
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार छात्रसंघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगा । इस दौरान मुख्य रूप से
सुशील उरांव , रौशन , सुमित उरांव , मानिता पन्ना , सुप्रिया उरांव , मधु कुमारी , निशा कुमारी ज़ सलिनी उरांव ,कृष्ण तिग्गा ,सुनील एक्का ,मनोज उरांव , संदीप उरांव शामिल थे

