लातेहार: लॉकडाउन के दौरान बालूमाथ थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से देर रात बालूमाथ थाना पुलिस ने दो शव बरामद किया है. दोनों शवों को पुलिस अपने कब्जे में कर पंचनामा के बाद लातेहार भेजकर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस का कहना है कि दोनों जगहों से बरामद शव पागल (विक्षिप्त) युवकों का है.
Also Read This: आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु SAHAARA#Palamu App का किया जा रहा इस्तेमाल
पहला लाश बालूमाथ के कुसमाही (मकइयाटांड़) रेलवे साइडिंग के समीप जोगियाडीह के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है तथा दूसरी लाश बालूमाथ – मैक्लुस्किगंज मार्ग पर स्थित मुरपा ग्राम के हरैयाटांड़ के समीप हहारो नदी के पास पक्की सड़क से कुछ दूरी पर मिला है.
रेलवे ट्रैक पर बरामद लाश बालूमाथ के जोगियाडीह निवासी जेम्स तिर्की का है. इसके सम्बंध में पुलिस का कहना है कि पिछले दो माह से यह मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पुलिस के अनुसार जेम्स की मौत रेलवे ट्रैक पर गिरने से हुई है.
Also Read This: खेलगांव में क्वॉरेंटाइन हिंदपीढ़ी के 53 लोगों को घर भेजने का अनुरोध
मुरपा के हरैयाटांड़ के पास से बरामद दूसरी लाश की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस शव के सम्बंध में पुलिस का कहना है कि मुरपा के हहारो नदी के पास से बरामद 30 वर्षीय युवक भी विक्षिप्त सा था। पुलिस के अनुसार बरामद इस शव के शरीर पर को

