गाजियाबाद: जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को लोनी रिस्तल गांव के जंगल में छापा मारकर दो खनन माफिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही दो डम्फर भी मौके से बरामद हुए हैं. आगे की कार्रवाई जारी है.
लोनी उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम ने बताया कि उन्हें कई दिनों से रिस्तल गांव के खेतों में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. इसी आधार पर सोमवार को रिस्तल में पुलिस के साथ छापा मारा गया. आबिद पुत्र शेरखान निवासी पसोंडा साहिबाबाद और सतपाल पुत्र रन सिंह निवासी रिश्तल थाना लोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये दोनों अवैध खनन कर रहे थे और इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी का स्पष्ट आदेश है कि यदि किसी को अवैध खनन होने की सूचना मिले तो इसकी जानकारी सीधे उन्हें दी जा सकती है.

