दिल्ली: COVID-19 लॉकडाउन के दौरान उत्तरी और पूर्वी सीमाओं की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारतीय सेना 2 विशेष ट्रेनें चलाने जा रही है. दोनों ट्रेनें बेंगलुरु से शुरू होंगी. 17 अप्रैल को शुरू होने वाली पहली ट्रेन अंबाला के रास्ते जम्मू पहुंचेगी और दूसरी ट्रेन 18 अप्रैल को गुवाहाटी के लिए शुरू होगी.
बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस के हाहाकार को देखते हुए दुनिया के एक तिहाई हिस्सा लॉकडाउन है. इसमें भारत भी शामिल है. ऐसे में सभी प्रकार के यातायात भी पूरी तरह ठप है. इस बीच सेना ने परिचालन जरूरतों को देखते हुए ये ट्रेनें चलाई हैं.
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राहत की खबर है. पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है, जिससे पिछले 12 घंटे में 447 केस और 22 मौतें दर्ज की गई हैं.
नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12380 हो गई है. वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 414 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 12380 मामलों में से 10477 एक्टिव केस हैं.