रांची : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनावी आगाज हो चुका है. चैंबर में दो टीम आमने सामने है . टीम के द्वारा लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है . इसी कड़ी में आज दिन गुरुवार को टीम कुणाल ने प्रेस वार्ता कर अपने टीम के सदस्यों को मीडिया से रूबरू करवाया . टीम कुणाल के द्वारा इस बार चुनाव में इज ऑफ डूइंग बिजनेस , भ्रष्टाचार , जीएसटी का सरलीकरण करवाना, राज्य में ज्यादा से ज्यादा पूंजी निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार करवाना ,महिला उधमिता को बढ़ावा देने हेतु विशेष प्रयास करवाना , लाइसेंसो का मिनिमाइजेसन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया है . टीम कुणाल के कुणाल आजमानी ने बताया कि हमारी टीम शुरुआती दौर से ही लगातार व्यापारियों के हितों को लेकर चिंतन करते आयी है . उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारी सभी हमारे टीम के लिए एक समान है .
अपर बाजार जो व्यपारियों का हब है वंहा कुछ व्यपारियों द्वारा अतिक्रमण करने के कारण होने वाले जाम की समस्या के सवाल पर कुणाल ने कहा कि हमारी टीम वयापारी वर्ग के साथ हमेशा तत्परता के साथ खड़ी है लेकिन अतिक्रमण कर आवागमन बाधित करने वालो के खिलाफ़ है . जाम की समस्या को लेकर उनकी टीम प्रशासन के साथ बैठक करने जा रही है .
वंही दूसरे गुट के किशोर मंत्री ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए सदस्यों के नाम सार्वजनिक किये . जिसमे अमित शर्मा, आदित्य मल्होत्रा, अंकित जैन, डॉ रमेश बजाज, दीपेश निराला, शैलेंद्र कुमार सुमन, आर.डी.सिंह, संदीप अग्रवाल, ब्रजेश कुमार के नाम शामिल है .