रांची: राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने संत ज़ेवियर कॉलेज के दसवी ग्रेजुएशन सेरेमनी में शिरकत करते हुए सफल और शिक्षित युवा बनने का आवाहन किया. कॉलेज सभागार में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संत ज़ेवियर कॉलेज एक प्रतिष्ठित कॉलेज है. विद्यार्थियों की आकांक्षा रहती है कि उन्हें यहां पढ़ने का गौरव हासिल हो.
उन्होंने कहा विभिन्न सर्वे रिपोर्ट में इस महाविद्यालय को देश के अच्छे श्रेणी में शामिल किया गया है. राज्यपाल ने कहा किसी भी देश या प्रदेश के विकास के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. शास्त्रों में कहा गया है विद्या विनयशील बनाती है और विनयशीलता से पात्रता आती है, पात्रता से धन की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा शिक्षण संस्थानों रोजगारों के अनुसार अपने विद्यार्थियों को शिक्षा देने की सख्त आवश्यकता है. उन्होंने कहा विद्यार्थियों को सफल बनाने में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है. राज्यपाल ने शिक्षकों से कहा अपने समपर्ण सेवा से राष्ट्र को सुशोभित करते रहे, और हमारे विद्यार्थी को अपने कार्य एवं कौशल से देश का नाम रौशन करें.