रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने वृहस्पतिवार को राजभवन के दरबार हॉल में झारखंड की विश्व चैंपियन तीरंदाज कोमोलिका बारी को 1.1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि अंडर 18 रीकर्व प्रतियोगिता में कोमोलिका ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि कोमोलिका के इस उपलब्धि से राज्य वासी ही नहीं, बल्कि देश को भी भारी सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि कोमोलिका ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है. आज कई युवा खिलाड़ियों के लिए वह प्रेरणा का स्त्रोत बन गयी हैं. उन्होंने कोमोलिका बारी के सुखद और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश के लिए रिकार्ड बनाते रहने की कामना की.