दुमका: पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार की पत्नी के खाते से पैसे उड़ाने वाला शातिर साइबर अपराधी को दुमका से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स के पास से 50 हजार नकदी समेत पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी अंशु मंडल देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह लगातार दुमका में रहकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहा था. इसी क्रम में उसने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार की पत्नी कंवल कृष्णा तलवार के खाते से भी रुपया उड़ा लिया.
इस घटना को लेकर पंजाब के मोहाली थाना में कांड संख्या 72/2016 दर्ज किया गया है. पंजाब पुलिस ने इस संबंध में दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा को इस घटना की सूचना दी और संबंधित साइबर अपराधी की गिरफ्तारी में सहयोग का आग्रह किया.
इसी क्रम में शुक्रवार को मोहाली से आई पंजाब पुलिस ने दुमका पुलिस के सहयोग से नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर मोहल्ले से 19 वर्षीय अंशु कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया और छापामारी के दौरान उसके पास से 50 हजार रुपया नगद और बैंक खाते से पैसे उड़ाने की घटना में प्रयुक्त मोबाइल समेत पांच मोबाइल भी बरामद कर लिया.
पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी अंशु मंडल को न्यायालय में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसे अपने साथ पंजाब लेकर चली गई.