रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव 15 फरवरी को लातेहार और 16 फरवरी को हजारीबाग दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह पार्टी के कई संगठनात्मक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राज्य के संगठन सदस्यता प्रभारी आलोक कुमार दूबे ने बताया कि 15 फरवरी को लातेहार जिला में पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग की जा रही है.
उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान की शुरुआत के मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि संगठन से हर तबके के लोगों को जोड़ने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान अधिक से अधिक युवाओं, किसानों, मजदूरों ,व्यवसायियों और महिलाओं को संगठन से जोड़ने की रणनीति बनाई गई है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डा राजेश गुप्ता छोटू ने बताया कि केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ देशव्यापी किसान आंदोलन चलाया जा रहा है इसके समर्थन में झारखंड में भी पार्टी की ओर से चरणबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 10 फरवरी को सभी प्रखंड मुख्यालयों में अधिवेशन और 13 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों में पदयात्रा के बाद आगामी गीत फरवरी को हजारीबाग में राज्य स्तरीय किसान रैली सह ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है.
इस रैली के आयोजन की जिम्मेवारी कृषि मंत्री बादल को सौंपी गई है. रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी की ओर से जोर शोर से सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में 16 फरवरी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव भी हजारीबाग जाएंगे और पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दूसरी तरफ कृषि मंत्री बादल लगातार हजारीबाग रामगढ़ कोडरमा और चाचा समेत अन्य जिलों का भ्रमण कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और रैली को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.