रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने पुलवामा के शहीदों को नमन किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने भी पुलवामा के शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि पूरा राष्ट्र आज उनका ऋणी है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहादत पर कभी राजनीति नहीं करती है, लेकिन देश की जनता आज भी यह जानना चाहती है कि जम्मू कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाके में विस्फोटक से भरे वाहन की खेप कैसे संवेदनशील इलाके में पहुंच जाती हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर भले ही भाजपा ने इसे अपने राजनीतिक फायदे के लिए भुनाने की कोशिश की ,लेकिन कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद परिवारों के साथ खड़ा है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि पुलवामा जैसी कायराना हरकत की घटना को अंजाम देने वाले अब तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाना शहीदों के साथ अन्याय है. इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि पुलवामा के कई शहीद परिवारों को अब तक केंद्र सरकार की ओर से घोषित सहायता और अन्य लाभ नहीं मिल पाया है. इस दिशा में भी जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.