जोधपुर: जोधपुर संभाग के जैसलमेर जिले के रामदेवरा पोकरण मार्ग पर बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. तीनों युवक बाइक पर सवार थे और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 से पोकरण से रामदेवरा की ओर जा रहे थे. हादसे की इत्तला के बाद मौके पर पहुंची पोकरण थाना पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं साथ ही शिनाख्त के साथ परिजनों को इत्तला दी गई है. अज्ञात वाहन के बोलेरो होने का अंदेशा जताया जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
शनिवार की देर रात को रामदेवरा सड़क मार्ग पर हुए हादसे में नाथूसर गांव के 3 लोगों की मौत हो गई. यह तीनों लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 से जा रहे थे तभी पोकरण से रामदेवरा जाने वाले मार्ग पर अज्ञात वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद पुलिस को इत्तला दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पोकरण थाना पुलिस ने तीनों शवों को पोकरण की अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है .पड़ताल करने पर सामने आया है की तीनों जन पोकरण के बली नाथूसर गांव के निवासी हैं.मृतकों की शिनाख्त बड़ली नाथूसर निवासी कैलाश पुत्र अमृतलाल पालीवाल, अशोक पुत्र राधकिशन, जितेंद्र पुत्र पुखराज के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर देर रात्रि के समय ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटने लगी. एक ही गांव के तीन जनों की हादसे में हुई मौत के बाद इस समूचे गांव में माहौल गमगीन हो गया. पुलिस कार्रवाई के बाद शव परिजनोंं को सौंप दिए गए.