रांची:- रांची के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में आजझारखंड कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा की गयी. समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद, कार्यपालक दंडाधिकारी सह राजस्व प्रभारी ब्रजलता, एलडीएम रांची एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत पोर्टल पर डेटा अपलोड की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान झारखंड ग्रामीण बैंक के अलावा दूसरे किसी भी बैंक की स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी. विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से डेटा अपलोड की धीमी गति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने तेजी से कार्य करने का निदेश दिया. बैंकर्स द्वारा बताया गया कि आनेवाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा डेटा अपलोड किया जायेगा.
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि जिला के 50 हजार किसानों को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लाभ दिया जाना है. बैंक प्रो एक्टिव होकर काम करें और डेटा अपलोड करने से पहले आवश्यक रुप से वेरीफाई करें. श्री छवि रंजन ने कहा कि एक से दो दिनों में 50 प्रतिशत से ज्यादा डेटा अपलोड करने का प्रयास करें. उपायुक्त ने बैठक के दौरान ही पोर्टल पर डेटा अपलोड की अद्यतन स्थिति की जांच की.
उपायुक्त छवि रंजन ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि प्रज्ञा केन्द्र में जाकर अपना डेटा चेक करायें और ई-केवाईसी करायें.
आपको बतायें कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत सभी रैयत और गैर रैयत के 50 हजार रुपये तक के कृषि ऋण माफ होंगे, चाहे वह किसी भी बैंक से लिया गया हो. 31 मार्च 2020 तक ऋण लेनेवाले किसान ही इसके दायरे में आएंगे. एक परिवार से एक ही व्यक्ति को इसका लाभ मिल सकता है. इसके एवज में आवेदन देनेवाले किसानों से एक रुपये सेवा शुल्क के तौर पर लिया जाएगा. पैसा सीधे बैंक खाते में जाएगा. योजना का लाभ के लिए राशन कार्ड भी अनिवार्य होगा.