हज़ारीबाग:- हजारीबाग के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त वेश्म में आयोजित की गईद्य सोमवार को हुई बैठक में मध्यान्ह भोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गईद्य कोरोना संक्रमण काल में बच्चों के विद्यालय में नहीं आने पर राज्य सरकार ने वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों के लिए मध्यान भोजन सुनिश्चित कराने हेतु घर-घर खाद्यान्न आपूर्ति कराने का निर्देश दिया हैद्य इस बाबत उपायुक्त ने मध्यान भोजन के लिए खाद्यान्न आपूर्ति की वास्तविक स्थिति का जायजा जिला शिक्षा अधीक्षक से लियाद्य डीएसई ने बताया कि माह दिसंबर तक सभी विद्यार्थियों के घरो तक खाद्यान्न आपूर्ति की जा चुकी है,साथ ही उन्होंने बताया कि निदेशालय द्वारा वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों के लिए पोशाक,जूता आदि सामग्री की पूर्ति के लिए आवंटन प्राप्त हुए हैं जिस पर उपायुक्त स्तर पर बैठक कर इस पर निर्णय लिया जाएगाद्य मौके उपायुक्त ने सभी सरकारी विद्यालयों के मध्यान भोजन के लिए पर्याप्त बर्तन जिसमें खाना बनाने व खाना खाने शामिल है उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी लीद्य उन्होंने कहा जिन विद्यालयों में बर्तन की आवश्यकता है उनकी सूची उपलब्ध करवाएं ताकि इस पर उचित व ससमय निर्णय लिया जा सके. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक व पदाधिकारी मौजूद थे.