चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के सदर बाजार स्थित जूता दुकान में सोमवार देर रात अचानक आग लग गयी. इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान की खबर है. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर रात दुकानदार जब दुकान बंद करके घर पहुंचा तो उसे आस-पास के दुकानदारों ने आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचा.तो देखा कि दुकान से धुंआ के साथ- साथ आग की लपटे निकल रही है. आग लगने की खबर दुकानदार ने दमकल विभाग को दी.
दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचे कर आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तबतक काफी नुकसान हो चुका था. लाखों का सामान जलकर राख हो गया था.
सदर बाजार चाईबासा का एक काफी चहल-पहल वाला मुख्य बाजार है जहां पर कपड़े जूते सहित कई तरह की दुकानें है. ऐसे में इस तरह की घटना होना पूरी इलाके के लिए खतरनाक हो सकती है. अगर यह दुकान में आग बढ़ जाती तो पूरा सदर बाजार आग की आगोश में समा जाता. मगर आसपास के लोगों और अग्निशमन विभाग की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया.