संवाददाता रांची
रांची : राज्य में 4 सितम्बर को कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी सूचना भवन में शुक्रवार को नोडल पदाधिकारी डॉ अमर कुमार मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि देश भर में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा. गरीब बच्चों को इस कार्यक्रम के जरिये कृमि रोधी दवाईयां खिलाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि विश्व भर में झारखंड के बच्चों में सबसे अधिक कृमि संक्रमण पाया जाता है. यह संक्रमण मल मूत्र में मौजूद जीवाणुओं से होता है. जिससे बच्चे बीमार पड़ जाते है, थके थके से रहते है, और जिसके चलते बच्चे एनीमिया और कुपोषण का शिकार भी हो जाते है.
इस कार्यक्रम के तहत झारखण्ड के सभी जिलों के स्कूलों और आंगनबाड़ी में 1 साल से लेकर 19 साल तक के बच्चों की एल्बेंडाजॉल की दवाई खिला कर कृमि मुक्त किया जाएगा , जो बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे उन्हें सहिया घर जा कर दवा खिलाएगी और फिर भी कोई छूट जाता है तो 11 सितम्बर को मॉप -अप दिवस पर दवा खिलाकर उन्हें कृमि मुक्त किया जाएगा. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य झारखण्ड के सभी बच्चों को कृमि मुक्त करना है.