रांची. झारखंड में गुरुवार को 38 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 119477हो गयी है. आज किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई. सूबे में अब तक 1084 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.70 प्रतिशत तक जा पहुंची है. जबकि राज्य के 24 में से 21 जिलों में आज कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला, यह स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी ही राहत भरी खबर है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात 9.00 बजे जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 117929 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की है. स्वस्थ होने वाले 37 लोगों को आज अस्पताल से छुट्टी मिली. वहीं अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या घटकर एक हजार के नीचे हो गयी है. 467 सक्रिय मरीजों का इलाज अब भी विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में चल रहा है. राज्य में अब तक 53 लाख 97 हजार 226 सैंपल की जांच हो चुकी है.
राज्य में आज सबसे अधिक रांची से 26 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि पूर्वी सिंहभूम जिले में 10 , बोकारो में 2 , चतरा से 0, देवघर में 0, धनबाद में 0, दुमका में 0, गढ़वा में 0 , गिरिडीह में 0, गोड्डा में 0, गुमला में 0, हजारीबाग में 0, जामताड़ा में 0, खूंटी में 0 , कोडरमा में 0, लातेहार में 0, लोहरदगा में 0, पाकुड़ में 0, पलामू में 0, रामगढ़ में 0, साहेबगंज में 0, सरायकेला में 0, सिमडेगा में 0 और पश्चिमी सिंहभूम में 0 नये मरीज मिले है.
राज्य में अब स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 98.70 प्रतिशत तक जा पहुंचा है, जो राष्ट्रीय औसत 97.30 प्रतिशत से 1.40 प्रतिशत अधिक है. मृत्यु दर 0.90 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.40 प्रतिशत है.