गिरिडीहः झारखंड के नक्सल प्रभावित जिले गिरिडीह में माओवादियों की एक बड़ी साजिश विफल हो गई है. माओवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को उड़ाने के लिए एक पुल के नीचे बम प्लांट रख रखा था. बम का वजन करीब 20-25 किलो का था. विस्फोट होने पर काफी नुकसान हो सकता था. सीआरपीएफ ने बम को पता लगाकर निष्क्रिय कर दिया. इससे एक बड़ी नक्सली साजिश विफल हो गई है.डुमरी थाना क्षेत्र के चितरामो व सियांरी मोड़ के बीच बन रहे पुल के नीचे से पुलिस ने शुक्रवार को केन बम बरामद किया. बम निष्क्रिय कर दिया गया है. इसका वजन 20-25 किलो के आसपास है. पुलिस एवं सीआरपीएफ पर हमले के लिए यह बम रखा गया था. पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई. एएसपी गुलशन तिर्की एवं सीआरपीएफ 154 बटालियन के सहायक कमांडेंट सुधीर कुमार ने बताया कि गुरुवार को सीआरपीएफ टीम सर्च अभियान पर निकली थी. चितरामो जंगल में बन रहे पुल के नीचे टीम ने जमीन में तार देख तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता ने आया. इसे सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए बम को जमीन के अंदर रखा था. इसका उपयोग पुलिस व सीआरपीएफ के खिलाफ किया जाता. हालांकि, समय रहते बम को निष्क्रिय कर दिया. सर्च अभियान में डुमरी थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, सीआरपीएफ एवं पुलिस जवान थे.