लोहरदगा. बिहार के भागलपुर जिला स्थित बिहार कृषि विवि, सबौर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बिहार किसान मेला-सह-उद्यान/पशु प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए किसान गये. उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा जिला के 25 किसानों को समाहरणालय परिसर से रवाना किया. सभी किसानों को बस के जरिये किसान मेला में भेजा गया है. यह किसान मेला 22 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. जिला से 25 किसान इस मेले में शामिल होंगे.इस मौके पर उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, आइटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, आत्मा की उप परियोजना निदेशक तृप्ति तिर्की समेत अन्य उपस्थित थे.