संवाददाता,
रांची : रोटरी क्लब रांची ने गुरुवार शाम को ‘लिड विदाउट टॉपिक’ का कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में सीईओ राजीव गुप्ता शामिल हुए. उन्होंने बताया कि आधुनिकता की अंधी दौड़ में हम अपने बच्चे को डरा रहे है, बच्चों के अंदर भय बैठाकर उन्हें बांधने में जुटे है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा नेतृत्व की गुणवत्ता कुछ ही लोगों तक सिमित नहीं है. नेतृत्व की क्षमता सभी में होती है, बस इसे तराशने की जरुरत होती है.
उनेहोंने कहा कि इसे खेल के रूप में ले. किसी उम्र में अपने जीवन का अनिवार्य सबक बनाये और योगदान करने के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा एजुकेशन सिस्टम आगे तो बढ़ा रहा है, लेकिन उससे कई ज्यादा नैतिक मूल्यों का पतन भी करता जा रहा है. यदि हम एजुकेशन सिस्टम को ठीक कर पाए तो अधिकतर समस्याएं खत्म हो जाएगी.
वहीं रोटरी क्लब रांची के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने सोशल मीडिया के इर्द -गिर्द सिमटते जा रहे इंसानी परिवेश पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं की तकनीकी विकास ने पूरी दुनिया को एक साथ जोड़ा है. इसी विकास ने हमारे बीच के नैसर्गिक जुड़ाव को भी ख़त्म करने का काम किया है.
आदित्य मल्होत्रा ने कहा हमें सोशल मीडिया वाली दुनिया से बाहर निकलकर हकीकत वाले संसार में आने की जरूरत है. ‘लिड विदाउट टॉपिक’ के कार्यक्रम में गौरव बागराय, प्रवीण राजगढ़िया, अमित अग्रवाल, डॉ अरविंद कुमार पांडे, सुरेश साबू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.