बरकट्ठा,चलकुशा एवं गोरहर पुलिस के सयुंक्त छापामारी दलो ने बीते 27 जून को चलकुशा थाना क्षेत्र के अलगड़िहा स्थित ग्रामीण बैंक शाखा में हुई डकैती का किया खुलासा.
बरकट्ठा/चलकुशा : पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर बरही एसडीपीओ मनीष कुमार व बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक अशोक राम के नेतृत्व में गठित छापामारी दलों द्वारा चलकुशा थाना क्षेत्र के अलगड़िहा स्थित ग्रामीण बैंक शाखा में बीते 27 जून को हुए लूटकांड का उद्भेदन किया गया.गोरहर थाना प्रांगण में एसडीपीओ मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 27 जून को अलगड़िहा स्थित ग्रामीण बैंक में अज्ञात अपराधियो द्वारा डकैती कांड को अंजाम दिया था.जहां तीन लाख 34 हज़ार रुपये लूटकर ले गए .मामले को लेकर चलकुशा थाना कांड संख्या 19/19 धारा 395 के तहत प्राथमिकी दर्ज है.इधर क्षेत्र का कुख्यात अपराधी व बैंक डकैती में संलिप्त सुरेश साव पिता स्व0 महादेव साव ,साकिन गड़गी ,जयनगर कोडरमा निवासी को छापामारी दलों द्वारा पकड़ा गया.साथ मे दो देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.इसके पूर्व में छापामारी दलों द्वारा चार अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी गई है.अभी भी शेष अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से दूर है .इस बाबत बताया गया कि शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है .एसडीपीओ मनीष कुमार ने कहा कि जल्द ही अन्य अपराधी भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.छापामारी दलों में चलकुशा थाना प्रभारी राजेश श्रीवास्तव,गोरहर थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर एवं सशत्र बल के जवान एवं चालक आरक्षी शामिल थे.