आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी किया गया आदेश
रांची. झारखंड में आगामी 1 मार्च से कक्षा 8वीं , 9वीं और 11वीं की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इस संबंध में मुख्य सचिव सुखेदव के हस्ताक्षर से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में बताया गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर इन कक्षाओं की ऑफलाइन पढ़ाई के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा जारी एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा.
इसके अलावा सभी कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थान भी 1 मार्च से खुल जाएंगे और यूजीसी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा. इसी तरह से सभी स्कील एवं आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान भी 1 मार्च से खुल जाएंगे. सभी कोचिंग संस्थान को भी 1 मार्च से खोलने की अनुमति दे दी गयी है. इसके अलावा हॉल के क्षमता के 50 फीसदी में 1000 तक के लोगों की भीड़ एकत्रित होने वाले कार्यक्रमों को भी अनुमति दी गयी है. सिनेमा हॉल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ 1 मार्च से खुलेगा. जबकि सभी मनोरंजन पार्क को भी खोलने की अनुमति दी गयी है. इसके अलावा 1000 दर्शकों की क्षमता के साथ खेल गतिविधि भी शुरू करने की अनुमति दी गयी और खिलाड़ियों के लिए स्वीमिंग पुल भी खोलने की अनुमति दी गयी है.