ब्यूरो चीफ,
रांची : झारखंड सरकार ने हजारीबाग, दुमका और पलामू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 2019-20 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की तरफ से इन तीनों मेडिकल कॉलेजों के लिए 255 छात्रों के नामांकन का अलॉटमेंट आर्डर जारी कर दिया गया है. इन छात्रों को दो दिनों के अंदर एडमिशन लेने का आदेश भी दिया गया है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर इन तीनों कॉलेजों में दाखिले को लेकर विशेष काउंसलिंग की गयी. इन कॉलेजों में क्रमश: एक-एक सौ सीटें हैं. राज्य सरकार ने भी इस वर्ष से शैक्षणिक सत्र पूरा करने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है. आधारभूत संरचना के साथ-साथ ट्यूटरों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग की तरफ से रिम्स में एमबीबीएस के बाद पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई पूरा कर चुके 37 चिकित्सकों को ट्यूटर बनाने संबंधी अधिसूचना भी जारी कर दी है. इन शिक्षकों को वरीय रेजिडेंट डॉक्टर भी बनाया गया है. इनकी प्रतिनियुक्ति एक वर्ष के लिए की गयी है.
अब झारखंड के सात मेडिकल कॉलेजों में शुरू हुई पढ़ाई
झारखंड में अब सात मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो गयी है. पहले रिम्स रांची, धनबाद के पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 350 सीटों पर हर वर्ष दाखिला होता था. इस वर्ष से देवघर एम्स समेत हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो गयी है. अब झारखंड में सात सौ से अधिक सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई होगी.