सीएम योगी आदित्यनाथ आज जिले में दौरे पर रहेंगे। योगी जिले में रहने के दौरान जिला अस्पताल में चिकित्सा शिविर का उद्घाटन, पौधारोपण के बाद लोहिया कला भवन में इंसेफेलाइटिस पर आयोजित गोष्ठी में शामिल होंगे। इसके साथ ही विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।
जिला अस्पताल परिसर, विकास भवन व लोहिया कला भवन के साथ इसे जोड़ने वाली सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। साड़ी तिराहा से खजुरिया तक सड़क की साफ़ सफाई करवाई जा रही है| विकास भवन स्थित कई विभागों के दफ्तर की रंगाई पुताई तेजी से की जा रही है। सैकड़ों की संख्या में श्रमिक काम को अंजाम देने में जुटे हैं, ताकि योगी को किसी प्रकार की कमी न दिखाई दे।
वह जिस मार्ग से गुजरेंगे उसके गड्ढों को गिट्टी डाल कर भरा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की खामी न रह पाए इसके लिए पुलिस लाइन में सुरक्षाकर्मियों को जरूरी टिप्स दिए गए। इसके अलावा किसकी कहां पर ड्यूटी लगाई गई है, उसे अवगत कराया गया। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने महिला अस्पताल व लोहिया कला भवन का निरीक्षण किया। डीएम दीपक मीणा ने मातहतों को निर्देश दिया कि सीएम के दौरे के दौरान किसी प्रकार की कमी नहीं दिखनी चाहिए। सभी विभागाध्यक्षों को जो भी जिम्मेदारी दी गई है, वह उनका अनुपालन करेंगे।