मेदिनीनगर. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में दंगवार मुख्य पथ के झरहा मोड़ के पास देर रात एक बाइक पुलिया से टकरा गयी. बाइक सवार की मौत मौके पर ही गयी. बाइक के पीछे एक और युवक बैठा था वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि बाइक तेज रफ़्तार में थी इस वजह से वह पुलिया से जाकर टकरा गयी. मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है. वह महज 24 साल का था. पीछे बैठा उदेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि सामने से आ रही एक गाडी के हेडलाइट से धर्मेंद्र का आँख चकमा गया था. जिस वजह से उसने अपना नियंत्रण खो दिया था. धर्मेंद्र और उदेश एक ही बाइक से घर वापस आ रहे थें. बाइक धर्मेंद्र चला रहा था. इसके बाद बाइक सामने पुलिया की रेलिंग से टकरा गई.
बजट सत्र को लेकर मंत्रियों और विधायकों ने कोरोना जांच करायी
रांची. झारखण्ड विधानसभा के 26 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में विधानसभा में बिना कोरोना जांच के प्रमाणपत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा. विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार इस बार बिना कोविड टेस्ट कराए कोई भी सदस्य बजट सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे.इसके लिए 72 घंटे पहले का ही कोविड टेस्ट रिपोर्ट मान्य होगी.
इसके अलावा मंत्री , विधायक सहित सारे लोगो को जो बजट सत्र में भाग लेने विधानसभा आएंगे.उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य गाइडलाइंस का पालन करना होगा.विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारियों को भी कोरोना जांच कराना अनिवार्य है. कोरोना पॉजिटिव को विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. इसको देखते हुए विधानसभा परिसर में कोविड 19 जांच हेतु कैम्प लगाया गया है, जहां पहुंचकर विधानसभा के कर्मचारियों के साथ साथ पक्ष विपक्ष के सारे विधायको और मंत्रियों ने अपनी जांच कराया.वही जांच कराने पहुंचे झारखण्ड के वित्त मंत्री सह कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना का समय है इसलिए सभी को जांच कराकर ही आना चाहिए.वही कहा कि 3 मार्च को झारखंड का बजट पेश किया जाएगा. पेश होने वाले बजट पर बोलने से इनकार करते हुए कहा कि इस बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए होगा.
टोंटो बीडीओ प्रशासन लो जपागर के तहत जन समस्याओं का किया जाएगा निष्पादन
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा संचालित टेली कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम “प्रशासन लोः-जपागर“ के तहत जिले के आम जनमानस विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष-कार्यालय प्रधान के साथ दूरभाष पर सीधे संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. इस कार्यक्रम के तहत निर्धारित फरवरी माह के रोस्टर के अनुसार आगामी शुक्रवार, 26 फरवरी को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 1ः00 बजे तक दूरभाष संख्या 9334741321 पर टोंटो प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानमणी एक्का से संपर्क स्थापित कर टोंटो प्रखंड क्षेत्र से जुड़ी अपनी समस्याओं-शिकायतों का टेलिफोनिक निष्पादन प्राप्त कर पाएंगे.