धुले : महाराष्ट्र के धुले जिले में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से धमाका हो गया है. इस घटना में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 43 लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधीक्षक, विश्व पधारे ने कहा, ‘घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और 43 लोग घायल हुए हैं. घायलों को निकटतम स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है.
शिरपुर पुलिस स्टेशन अधिकारी ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि फैक्ट्री में कई सिलेंडर फटे हैं. अभी तक पुलिस और बचाव कर्मी 8 शवों को बाहर निकाल चुके हैं. बचाव कार्य जारी है.’ पुलिस, आपदा प्रबंधन, दमकल की विभिन्न टीमें बचाव अभियान चला रही हैं.
घायलों को पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. विस्फोट इतना बड़ा था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी. ‘राज्य आपदा संसाधन बल (SDRF) की टीमें इलाके में बचाव अभियान चला रही हैं और एनडीआरएफ की टीम को सतर्क कर दिया गया है.