संवाददाता,
रांची : रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति चीफ गेस्ट हो सकते हैं. इसके लिए रांची विवि प्रबंधन ने निमंत्रण पत्र भेजा है, पर अबतक राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रपति के आने की आधिकारिक सूचना नहीं प्राप्त हुई है. शनिवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में रांची विवि के कुलपित प्रो रमेश पांडेय ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी. सिंडिकेट की बैठक में कुल 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी. उन्होंने बताया कि सितंबर के अंत में दीक्षांत समारोह होगा.
छात्र संघ चुनाव पर हुआ मंथन
सिंडिकेट की बैठक में छात्र संघ चुनाव पर भी मंथन हुआ. इसके अलावा झारखंड यूनिवर्सिटी एक्ट के अनुसार तीन शिक्षकों को वीआरएस की स्वीकृति दी गई. इसमें एसएस मेमोरियल कॉलेज के मधु जुआर, रांची वीमेंस कॉलेज की गीता रानी और एसएस मेमोरियल की स्वपना सिन्हा शामिल हैं. इसके अलावा बैठक में एसएस मेमोरियल कॉलेज से छात्र-छात्राओं ने वीसी से कंप्यूटर की परीक्षा में कठिन प्रश्न पूछे जाने के संबंध में चर्चा की गई. इसके कारण छात्र-छत्राओं की परीक्षा खराब हो गयी है.
छात्र-छत्राओं ने मांग किया था, कि उन्हें ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जाए. कॉलेजों में कंप्यूटर के शिक्षकों की कमी पर चर्चा करते हुए कहा गया कि इन कॉलेजों में शिक्षकों की व्यवस्था की जाए. इस पर वीसी प्रो पांडेय ने कहा इन बिन्दुओ पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. जिन छात्र-छात्रओं की परीक्षा खराब गयी है वे डरे नहीं. मौके पर उपकुलपति कामनी कुमार समेत सिंडिकेट के सदस्य उपस्थित थे.