रांचीः पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अपने आप में अनोखा है, इससे सरकार की नीयत और नीति का पता चलता है. पहले गैस सिलेंडर पर राजनीति होती थी. लेकिन 2014 के बाद 2019 में हम गर्व से कह सकते हैं कि उस स्थिति में बदलाव आया है. पूरे देश में उज्ज्वला योजना के तहत LPG कनेक्शन लेने वालों की संख्या 8 करोड़ हो गई. झारखण्ड सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा और दूसरा रिफिल भी देने का काम कर रही है. यह सराहनीय है. पूरे राज्य में सबसे अधिक उज्ज्वला योजना का लाभ पलामू की जनता को मिला है. यह 90 प्रतिशत के करीब है. अब बचे हुए 10 प्रतिशत तक उज्ज्वला दीदियां LPG कनेक्शन पहुंचाएंगी, जो जीवन जीने की सरलता प्रदान करेगा.
सरकार ने LPG लेने की राह को आसान बना दिया
केंद्रीय मंत्री, जनजातीय मामले विभाग श्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पूरे देश में उज्ज्वला योजना के माध्यम से धुआं रहित ईंधन प्रदान किया जा रहा है. झारखण्ड में वर्तमान सरकार उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा और अतिरिक्त रिफिल भी दे रही है. यह एक संवेदनशील और समर्पित सरकार के कार्यप्रणाली को प्रतिबिंबित करता है. वर्तमान केंद्र व झारखण्ड सरकार ने LPG कनेक्शन लेने की राह को सरल बना दिया है. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक राधा कृष्ण किशोर, विधायक भानुप्रताप शाही, विधायक आलोक चौरसिया, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, उज्ज्वला दीदियां और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.