नई दिल्ली. केंद्र सरकार की ओर से ग्रेजुएटी को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने के फैसले को दिल्ली सरकार ने भी अपने विभाग में लागू करने का निर्णय किया है.
दिल्ली सरकार (Delhi Government) के दिल्ली परिवहन विभाग के कर्मचारियों को 10 लाख की जगह ₹20 लाख ग्रेच्युटी दी जाएगी. डीटीसी बोर्ड ने इस फैसले को आज मंजूरी दे दी है. बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (ने की.
इस फैसले को डीटीसी कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण बताते हुये मंजूर किया गया. इस कदम से सभी डीटीसी कर्मचारियों को बड़ा लाभ होगा और उनकी सेवानिवृत्ति की राशि में भी बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की मीटिंग में 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी (BS-6 अनुपालित) बसों की खरीद के लिए भी धनराशि को भी मंजूरी दे दी गई है.बोर्ड ने प्रति बस 7,50,000 किलोमीटर तक 12 वर्ष के लिए बसों के वार्षिक रखरखाव के लिए बीमा धनराशि को भी मंजूरी दी. ये नई लो फ्लोर सीएनजी बसें स्टेट ऑफ द आर्ट (State of the Art) सुविधाओं जैसे रियल-टाइम पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस से लैस होंगी. साथ ही दिव्यांग यात्रियों की सुविधाओं का भी इन बसों में खास ध्यान रखा गया है.
बोर्ड मीटिंग के बाद जारी बयान में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी कहा है कि आज, हमने 1000 लो फ्लोर सीएनजी बसों की खरीद के साथ-साथ इन बसों के व्यापक वार्षिक रखरखाव के लिए धनराशि को भी मंजूरी दी है. इस फैसले से बसों के डाउनटाइम को कम करने के साथ-साथ यात्री-अनुभव को और बेहतर बनाने मे मदद मिलेगी.