रांचीः पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भी तैयारी करने में जुटी है। सोमवार को कांग्रेस आलाकमान ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत पार्टी के चार नेताओं को अहम जिम्मेवारी सौंपी है। वहीं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर को भी बंगाल चुनाव के लिए पयवेक्षक बनाया गया है।
पार्टी के संगठन महासचिव केवी वेणुगोपाल की ओर से पश्चिम बंगाल के 28 जिलों के लिए पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा की गई है। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा विधायक दीपिका पांडेय सिंह के वीरभूम जिले और विधायक अनूप सिंह को पश्चिम वर्द्धमान जिले का पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर को बांकुड़ा जिले का पार्टी पर्यवेक्षक बनाया गया है।
पर्यवेक्षक बनाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पुरुलिया जिले की सभी 9 सीटों पर इस बार कांग्रेस गठबंधन की जीत तय है। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए पार्टी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार, इस बार पश्चिमी बंगाल में कांग्रेस गठबंधन की सरकार तय है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। पुरुलिया जिला की 9 विधानसभा सीट पर दो चरणों 27 मार्च और 1 अप्रैल को मतदान होगा। पिछले चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जिले की कुल 9 सीटों में से 7 पर जीत दर्ज की थी जबकि दो सीटें कांग्रेस पार्टी की झोली में गयी थी।