लातेहारः चंदवा थाना क्षेत्र स्थित पनाटाड़ में 8वीं की एक छात्रा ने अपने घर में फांसी के फंदे से लटक आत्महत्या कर लिया। सुसाइड की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है। परिजनों को फंदे से लटकी छात्रा की लाश मंगलवार सुबह दिखी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतका की पहचान सहदेव परहिया की बेटी रानी कुमारी (15) के रूप में की गई। रात को परिजनों के साथ खाना खाने के बाद वो सोने के लिए चली गई। इसके बाद सुबह जब वो नहीं जागी तो परिजन उसके कमरे में गए। वहां रानी फांसी के फंदे से लटकी मिली। इसके बाद परिजनों ने आसपास के लोगों व पुलिस को इसकी सूचना दी।