रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा के महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि तीन सितंबर को प्रस्तावित केंद्रीय गृह मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का झारखंड दौरा स्थगित हो गया है. उन्होंने कहा कि तीन सितंबर को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की स्मृति में नयी दिल्ली में प्राथना सभा आयोजित की गयी है. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे. प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को प्रेस से बातचीत करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि असम में एनआरसी लागू करने के केंद्र सरकार का निर्णय स्वागतयोग्य है. इससे असम में निवास करने वाले स्थानीय लोगों को फायदा होगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी अनेक जिले ऐसे हैं जहां बांग्लादेशी घुसपैठीआकर बस गए हैं. उन्होंने घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य के भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय झारखंड दौरा बहुत सफल रहा और इससे कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि आजसू भारतीय जनता पार्टी का पुराना नैसर्गिक साथी रहा है और भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन के तहत ही झारखंड में चुनाव लड़ेगी.