रांचीः मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे पाली में भी हंगामा जारी रहा। दूसरी पाली में श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि का मामला भी सदन में जोर पकड़ा। भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि मुझे श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के सीनेट का सदस्य बनाया गया था, एक दिन बनाया दूसरे दिन हटा दिया. यह कहते हुए उन्होंने सदन में आदेश की प्रति फाड़ दी और सदन से भाजपा के सभी विधायकों ने वॉक आउट कर दिया. इस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सीपी सिंह द्वारा संसदीय पत्र का फाड़ना पूरी तरह से असंसदीय है. इनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाना चाहिए और उन्हें पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर देना चाहिए.
दूसरी पाली में भाजपा विधायकों ने वाक आउट कर गए