रांची। 2 मार्च 2021 दिन मंगलवार को झारखंड जिमनास्टिक संघ कि ओर आर के आंनद बॉल ग्रीन स्टेडियम नामकुम में 15 दिवसीय जिमनास्टिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन झारखंड राज्य जिमनास्टिक संघ के उपाध्यक्ष राजीव रंजन ारखंड राज्य जिमनास्टिक संघ के संयुक्त सचिव अशुतोष द्विवेदी एवं झारखंड राज्य जिमनास्टिक संघ के कोषाध्यक्ष गोविंद झा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।इस 15 दिवसीय जिमनास्टिक प्रक्षिक्षण शिविर में कोच विकाश गोप द्वारा खिलाड़ियों को जिमनास्टिक खेल के विभिन्न प्रकार के फॉर्मेट के टिप्स प्रदान करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में जिमनास्टिक खेल का परिचय, इसके संबंधित बेसिक शिक्षा ,ऑपरेटर्स का परिचय,ऑपरेटर्स खेलने का तरीका,खेलने के समय कैसा पोस्चर रखने का तरीका, खेल का मूवमेंट समेत रिथमिक जिमनास्टिक सामग्री रोप,हूप,बॉल,क्लब एवं रिबन से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे तथा आर्टिस्टिक जिमनास्टिक मेन में फ्लोर,वॉल्ट,रोमन रिंग्स,पोमेल हॉर्स,पैरेलल बार्स,हॉरिजॉन्टल बार से भी खिलाडी अपना अभ्यास करेंगे।वहीं आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वीमेन में वॉल्ट उमेवेंन बार्स,बैलेंस बीम एवं फ्लोर में भी बालक -बालिका अपना अभ्यास करेंगे।यह जानकारी राजवीर केरकेट्टा ने दी।