बेंगलुरु: कर्नाटक में बीजेपी सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक सीडी जारी की गई है जिसमें कथित तौर पर बीजेपी सरकार के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली किसी अनजान महिला के साथ देखे जा रहे हैं. दोनों के बीच जो बातचीत हो रही है वह भी बाहर आ चुकी है. दरअसल मंत्री जी पर सेक्स स्केंडल का आरोप लगाया गया है.
एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि वह इस मामले की शिकायत उस लड़की के परिजनों की अनुमति के बाद दे रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया है कि लड़की को सरकारी नौकरी का झांसा देकर जाल में फंसाया गया था. पुलिस का कहना है कि कानून कार्रवाई से पहले सीडी की जांच की जा रही है.
इस बीच मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक आनन-फानन में बुलाई है. जल्द ही आरोपी मंत्री को लेकर पार्टी कोई बड़ा फैसला ले सकती है. इस बीच मंत्री जी का मोबाइल बंद है और वो बाहर भी नहीं दिखाई दे रहे हैं.
60 वर्ष के जारकीहोली एक मजबूत राजनीतिक व्यक्ति हैं. साथ ही उनकी गिनती मजबूत मंत्रियों में की जाती है. इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो चुकी है. यह भी बताया जा रहा है कि सन 2019 में कांग्रेस में सेंध लगाने में इन मंत्री की भूमिका काफी ज्यादा रही थी.
इसके साथ ही बीजेपी में शामिल नए नेताओं के वो एक तरह से इंटरनल लीडर भी हो गए थे. सीडी को लेकर मीडिया में भी काफी हंगामा है. लोकल से लेकर नेशनल मीडिया में यह मुद्दा छाया हुआ है. साथ ही यूथ कांग्रेस के कार्य़कर्ता इस खुलासे के बाद काफी हंगामा भी कर रहे हैं.
अब पुलिस इस मामले में सीडी की जांच भी कर रही है.