रांची : गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि कर दी गई है. रांची में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 16 रुपये की और 19 किलोग्राम वाले व्यवसायिक सिलेंडर के दाम में 51 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. नई कीमतें एक सितंबर से लागू हो जाएगी.
इंडेन के मुख्य प्रबंधक (एलपीजी, सेल्स) हरीश दीपक ने बताया कि अब ग्राहकों को 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए 645 रुपये देने होंगे, पहले उन्हें 629 रुपये देने पड़ते थे. इसी तरह 19 किलोग्राम वाले गैस के लिए 1111.50 रुपये की जगह 1162.50 रुपये देने होंगे.