देश की राजधानी दिल्ली के एक बड़े अस्पताल परिसर में आठवीं मंजिल से कूदकर एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
घटना गुरु तेग बहादुर अस्पताल की है, जहां अस्पताल परिसर की आठवीं मंजिल से कूदकर एक डॉक्टर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली.
मृतक की पहचान डॉ. पल्लव सहारिया (44) के रूप में हुई. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
आज मृतक डॉक्टर के परिजन असम से यहां पहुंचेंगे, उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल आत्महत्या करने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.