अफीम के फल एवं तैयार अफीम हुआ जब्त , अफीम की फसल की गयी नष्ट
सिमडेगा:- सिमडेगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अफीम की खेती नष्ट कर एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तब्रेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सिमडेगा थाना क्षेत्र के पिथरा में अवैध रूप से अफीम की खेती की सूचना मिली थी. थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया और पिथरा बांधटोली में पुलिस दल के द्वारा घेराबंदी की गयी. यहां सरायकेला निवासी गोपाल को करीब छह कट्ठा भूमि पर अफीम की खेती की देख – रेख करते हुए देखा गया. पाँच ग्राम तैयार अफीम के साथ उसे रंगे हाथों पकड़ा गया. सिमडेगा थाना में मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा गया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जहर उगाकर भोली – भाली जनता को तबाह करने वाले इस शातिर अफीम तस्कर के अन्य साथियों के बारे पुलिस पता कर रही है .
प्राइवेट स्कूलस एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन,पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने चतरा निवासी नीरज सहाय को प्रदेश पासवा का महासचिव मनोनीत किया है. गॉडफ्रे स्कूल चतरा के निदेशक नीरज सहाय पिछले कई वर्षों से चतरा में बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं,पासवा से जुड़ने के लिए आलोक दूबे ने उन्हें संगठन की ओर से बधाई दिया है एवं उम्मीद जताया है कि शैक्षणिक जगत में उनके कार्यों से राज्य को लाभ मिलेगा.