संवाददाता
रांची : 1 सितंबर से अपर बाजार के दस रूट को वन-वे किया जाएगा. यह व्यवस्था दो सप्ताह के लिए ट्रायल के रूप में लागू होगी, बाद में इसे संशोधन के साथ लागू कर दिया जाएगा. शहर के सबसे व्यस्ततम सड़क पर प्रयोग से पहले नगर निगम ने इन सड़कों पर साइनेज लगाना भी जरूरी नहीं समझा. पहले दिन बिना साइनेज के हजारों लोगों को परेशानी होना लाजिमी है.
पहले के विज्ञापन के अनुसार पांच रूट वन-वे होने थे, जिसकी संख्या अब दस हो गई है. हाल में हुए बदलाव को लेकर भी नया रूट चार्ट जारी नहीं किया गया और ना ही इसके लिए यातायात विभाग अथवा नगर निगम ने विज्ञापन निकाल कर आम जनों को सूचित किया. ऐसे में जब लोग किसी चौक पर पहुंच जाएंगे तब उन्हें पता चलेगा कि आगे नहीं जाना है. रूट चार्ट होने से लोग पहले से अपने लिए उपयोगी रूट चुन सकते हैं.
चैंबर ऑफ कॉमर्स से अभी तक नहीं मांगा साइनेज
अपर बाजार की सड़कों को वन-वे किए जाने के लिए जरूरी साइनेज चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा दिए जाने थे. चैंबर अध्यक्ष दीपक मारू ने बताया कि अभी तक नगर निगम द्वारा साइनेज की मांग नहीं हुई है. मतलब साफ है कि नई व्यवस्था बिना साइनेज के शुरू होगी. किस सड़क पर जाना मना है, कहां से टर्न नहीं लेना है, आदि कोई भी जानकारी लोगों को नहीं होगी. यदि जगह-जगह पुलिस तैनात तो तब भी लोगों को काफी परेशानी होने वाली है.
ऐसे बदलेगा रूट –
– पुरुलिया रोड से अपर बाजार जाने वाले वाहन लालजी-हीरजी रोड होते हुए जाएंगे, बड़ा तालाब से मेन रोड जाने के लिए इस रोड पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
– मेन रोड से बड़ा तालाब जाने के लिए विष्णु गली का प्रयोग होगा, बड़ा तालाब से मेन रोड आने वालों के लिए नो एंट्री होगी.
– बड़ा तालाब से अपर बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए मेन रोड आने के लिए एसएन गांगूली रोड का प्रयोग करेंगे.
– शहीद चौक से किशोरी यादव चौक जाने वाले लोग पुस्तक पथ, गांधी चौक और महावीर चौक होते हुए जाएंगे.
– मैकी रोड से मेन रोड आने के लिए श्रद्धानंद रोड का प्रयोग होगा, जिससे लोग रांची विवि के गेट पर निकलेंगे. इस रोड में मेन रोड से अपर जाना वर्जित होगा.
– पुस्तक पथ से जैन मंदिर जाने के लिए संपर्क मार्ग का प्रयोग होगा, इस मार्ग में जैन मंदिर से पुस्तक पथ आना वर्जित होगा.
– दुर्गा मंदिर से चुरूवाला जाने के लिए चिन्हित मार्ग का प्रयोग करेंगे, उक्त मार्ग में चुरूवाला से दुर्गा मंदिर की ओर आना वर्जित होगा.
– नॉर्थ गेट से जालान रोड की ओर आने वाले वाहन संपर्क मार्ग का प्रयोग करेंगे, जालान रोड से नॉर्थ गेट की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
– चुरूवाला चौक से नॉर्थ गेट जाने के लिए संपर्क मार्ग का प्रयोग होगा, इसमें नॉर्थ गेट से चुरूवाला आना वर्जित रहेगा.
– महावीर चौक से किशोरी यादव चौक जाने वाले मैकी रोड के संपर्क मार्ग का प्रयोग करेंगे, इस रोड से महावीर चौक की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.