संवाददाता
रांची : झारखंड सरकार के कार्मिक प्रशासनिक विभाग का एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल के नाम से जारी पत्र में हवाला दिया गया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों की अधिकतम आयु 60 से 62 कर दी गई है. राज्य सरकार द्वारा इस पत्र को फर्जी पत्र बताया गया है, जिसमें कहा गया है कि कार्मिक विभाग की तरफ से ऐसा कोई पत्र 31-08-2019 को जारी नहीं किया गया है. सरकार ने इस पत्र को आधारहीन भी बताया है.