रवि भारती
रांची : राज्य में मौसम से भी तेज अफसरों को बदला जा रहा है. डेवलपमेंट के साथ तबादलों का भी रिकॉर्ड बनता ही जा रहा है. एक जनवरी 2019 से लेकर 31 अगस्त 2019 तक भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के 308 अफसर बदल दिए गए. यह महज 240 दिनों के अंदर हुआ. इसमें 63 IAS और 245 राज्य प्रशासिनक सेवा के अफसर शामिल हैं. जिन अफसरों का तबादला हुआ, उसमें मुख्य सचिव रैंक से लेकर डीसी रैंक तक के अफसर हैं. इस दरमियान तीन से चार IAS का तबादला तीन से चार बार किया गया.
प्रभार में तंत्र, एक अफसर के पास दो-तीन विभाग
पूरा तंत्र अब प्रभार में चल रहा है. एक अफसर के पास दो से तीन विभागों की जिम्मेवारी है. राज्य में IAS के 205 पद स्वीकृत हैं. इसमें 158 अफसर ही कार्यरत हैं. 47 पद रिक्त हैं. इसमें नौ अफसर एनएन सिन्हा, एसएस मीणा, निधि खरे, एसकेजी रहाटे, राजीव कुमार, अमित खरे, एमएस भाटिया, एमआर मीणा, आलोक गोयल, और अलका तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में हैं.
तबादलों से आर्थिक बोझ भी
तबादलों से सरकार पर आर्थिक बोझ भी पड़ता है अफसरों की बेसिक सैलरी के बराबर टीए और समान ले जाने का खर्च मिलता है. अगर एक IAS और IPS का अंतर जिला ट्रांसफर होता है, तो टीए और समान ले जाने के खर्च के रूप में लगभग 50 हजार रुपये मिलते हैं. समान ले जाने के लिये प्रति किलोमीटर 30 से 35 रुपये देने का प्रावधान है.वहीं राज्य के अफसर एसडीओ व डीडीसी रैंक के अफसरों को टीए और समान ले जाने के लिये लगभग 40 हजार रुपये मिलते हैं. राज्य सेवा से एसडीओ बने अफसर ज्वाइंट सेक्रेट्री रैंक के अफसर होते हैं. वहीं राज्य सेवा के अन्य अफसरों को टीए और समान ले जाने के लिये लगभग 30 हजार रुपये मिलते हैं.
तबादलों से क्या होती है परेशानी
- तबादले के कारण नये कामकाज को समझने में एक से डेढ़ माह का समय लगता है.
- संबंधित विभाग की नियमावली की जानकारी लेनी पड़ती है.
- अगर कोई महत्वपूर्ण केस चल रहा है तो उसे समझना पड़ता है.
- मैनपावर और योग्य कर्मियों को समझने में लगभग एक माह का समय लगता है.
- पुराने अफसर व सचिव के द्वारा लिए गये निर्णय और फाइलें देखने और समझने में समय लगता है.
- महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कठिनाई होती है.
किस दिन कितने IAS बदलेः
9 जनवरी : 05
18 जनवरी : 01
27 फरवरी : 01
29 मार्च : 02
22 जनवरी : 01
31 जनवरी : 06
31 मार्च : 02
5 अप्रैल : 01
18 फरवरी : 04
25 जुलाई : 07
28 जून : 15
6 अगस्त : 01
19 अगस्त : 15